राकेश कुमार

मलिहाबाद, लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार की मंशानुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद के अधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार की अध्यक्षता में समस्त डॉक्टर स्टाफ मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समस्त मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए तत्पर इसी क्रम में 10 सितंबर 2025 को प्राथमिक विद्यालय मुजासा , प्राथमिक विद्यालय बाकी नगर यूपीएस कसमंडी कला आदि में बच्चों की आंखों का प्ररिक्षण कर नि: शुल्क बच्चों को चश्मा वितरण एवं 40वा नेत्रदान पखवाड़ा दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुस्कान, नाजिया बानो, अनामिका, तहसीन नूरीन आदि बच्चों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया बच्चों में निशुल्क चश्मा पाकर उनके चेहरे के और समस्त डॉक्टर स्टाफ की प्रशंसा की इस कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद के अधीक्षक डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर शब्बीर अहमद, डॉक्टर शालिनी वर्मा आदि डॉक्टर राकेश कुमार दिवाकर नेत्र प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि नेत्रदान महादान क्योंकि नेत्रदान से बढ़कर दुनिया में कोई दान नहीं जिसके द्वारा दृष्टिहीन लोगों को नई रोशनी दी जा सकती है नेत्रदान के प्रति सराहनीय प्रयास किया किया है नेत्रदान में कॉर्निया को दान किया जाता है पूरी आंख को नहीं, नेत्रदान करने वाले व्यक्ति की मृत्यु के 6 से 8 घंटे के अंदर आंखों की कॉर्निया दान कर देनी चाहिए नेत्रदान से बढ़कर और कोई दान नहीं है जो किसी भी महिला या व्यक्ति के मरने के बाद भी दूसरे लोगों को रोशनी दे सकता या सकती है।

