सोनेंद्र कुमार
मोहनलालगंज, लखनऊ
।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ में बीस वर्षीय युवक अलमास की हत्या का पुलिस ने किया 24 घंटे अंदर खुलासा।।
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।।
अपनी बेज्जती का बदला लेने के लिए दोस्तो संग मिलकर की थी अलमास की हत्या।।
आरोपियों ने अलमास को पार्टी करने के बहाने बुलाकर डंडों से पीट-पीटकर कर दिया मरणासन्न।। हत्या के बाद अलमास के शव को मऊ नहर किनारे झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए थे आरोपी।।
पुलिस ने हत्या में प्रयोग वाला कत्ल डंडा व घटना में प्रयुक्त बाइक और मृतक का मोबाइल किया बरामद।। डीसीपी निपुण अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में एसीपी विकास कुमार पांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने घटना का सफल अनावरण किया।।

