कमलेंद्र त्रिपाठी

माल, लखनऊ। प्रस्तावित टेक्सटाइल और अप्रैल पार्क तक सुगम यातायात की दिशा में अहम कदम उठाते हुए राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने गोमती नदी पर दो पुलों का निर्माण पूरा कर लिया है। ये पुल माल विकास खंड के कोलवा गांव और चिनहट ब्लॉक के रैथा गांव के बीच बनाए गए हैं। पुलों के चालू होने से ग्रामीण इलाकों की शहर से दूरी कम होगी और आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
राज्य सेतु निगम की लखनऊ इकाई के सुपरवाइजर अर्जुन ने बताया कि पुल निर्माण के दौरान कई तकनीकी और प्राकृतिक चुनौतियां सामने आईं, लेकिन कुशल कारीगरों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ छोटे-मोटे शेष कार्य हैं, जिन्हें जनवरी के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
अधिकारियों के अनुसार यह परियोजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में कनेक्टिविटी को मजबूत करना है। पुलों के निर्माण से माल क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। इनमें कोलवा, भनौर, आदमपुर, खखरा, लोधखेड़ा, अऊमऊ, गौरहया, दलथम्भा, सरथरा और पतौना प्रमुख हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब उन्हें बाजार, अस्पताल और शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने में कम समय लगेगा। साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। ग्रामीणों को उम्मीद है कि टेक्सटाइल पार्क के शुरू होने के बाद क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज होगी।
पुलों के पूरा होने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि माल परिवहन भी आसान बनेगा। इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलने की संभावना जताई जा रही है।

