राकेश कुमार

लखनऊ। 23 अगस्त, सेन्ट रोज़ पब्लिक स्कूल, गढ़ी पीर ख़ां ठाकुरगंज में पुरस्कार वितरण समारोह अबुल कलाम की सरपरस्ती और अज़रा मोबीन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि गढ़ी पीर ख़ां वार्ड की सभासद शाईस्ता परवीन और अम्बर गंज वार्ड की सभासद सबा एहसन थीं। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, स्कूल के प्रबन्धक डॉ मन्सूर हसन खां ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन 50 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है, जो अपनी कक्षा में अच्छे अंक लाकर पास हुए, अनुपस्थित कम हुए और अनुशासित रहे ।
अज़रा मोबीन ने बच्चों के कार्यक्रम देख कर ख़ुशी का इज़हार किया और कहा इस तरह के कार्यक्रमो से बच्चों में छुपी प्रतिभा सामने आती है
मोहम्मद आसिम ने कहा कि हमें प्रसन्नता हुई कि इस स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ उनके सर्वांगीण विकास की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है। प्रधानाचार्या नग़मा परवीन ने अतिथियों का स्वागत और नग़मा सबा ने आभार व्यक्त किया।
शाइस्ता परवीन और सबा एहसन के हाथों जिन बच्चों को सम्मानित किया गया उनमें प्रथम पुरस्कार ज़िकरा इदरीसी, सुमय्या ख़ातून, अब्दुल्ला, अर्सलान ख़ान, निकुंज दूबे, भूमि गौतम, अपर्णा दूबे, ऐज़ा अल्वी, कुलसुम जोहरा, अब्दुल रहमान
द्वितीय पुरस्कार हिदाया, हिफ़ज़ा फा़तिमा, इंशा, मान्या गुप्ता, सकीना फा़तिमा, आफ़िया, रिदा नाज़, ज़र्रीन ख़ान, इरम, इरम रशीद, ज़ुनैरा सिद्दीकी़, उम्मे हबीबा तृतीय पुरस्कार मोहम्मद अमान, वैष्णवी वर्मा, ख़ातिमा, खुशनुमा, राधिका मिश्रा, रहनुमा, हिरा ख़ान, हुनैन हसन ख़ां, आलिमा मन्सूर, मरियम, फ़ातिमा फ़ुरक़ान, लमिश ख़ान और उपस्थिति में सुमैला, आयूष, मोहम्मद असद, ज़ुनैरा। सिद्दीक़ी, समीक्षा मिश्रा, हिबा ख़ान, मोहम्मद हम्ज़ा, आएशा बानो, मोहब्बत ताहा, सानिया बानो और लायबा अफ़रोज़ को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिए गए।