विवेक प्रताप सिंह

रहीमाबाद, लखनऊ। रहिमाबाद थाना के अंतर्गत मोहज्जीपुर चौराहे पर झोपड़ी रखकर मिठाई की दुकान रोज की तरह चला रही थी महिला सुशीला 28 वर्ष पत्नी मुकेश कुमार अहेम 6 वर्ष लड़की संध्या 3 वर्ष निवासी मोहज्जीपुर के चौराहे पर झोपड़ी रखकर मिठाई की दुकान रखे हुए हैं आज दोपहर के समय तेज हवाएं आने से आम की डाल फटकर झोपड़ी पर गिर गयी नीचे परिवार समेत अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थी कि अचानक तेज हवाएं आने से सुशीला व दो बच्चे समेत बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा परिवार बाल बाल बच गया।