शत्रुघ्न सिंह
*बांदा* – आपको बता दे कि पूरा मामला ब्लाक बड़ोखर खुर्द क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग नई दुनिया दलित बस्ती के पास का है जहां पर कीचड़ भरें रास्तो से स्थानीय लोग निकलने को मजबूर हैं । जहां पर दलित बस्ती के पास खराब कीचड़ भरा पहला रास्ता बीरेंद्र वर्मा के दरवाजे से लगभग 50 मीटर तक लेकर राममिलन वर्मा के पास तक और दूसरा रास्ता मुन्नी देवी के दरवाजे से 100 मीटर लगभग से लेकर मैकूलाल वर्मा के दरवाजे तक सीसी रोड ना पड़ने के कारण आए दिन हो रहे हादसे आने जाने वाले स्कूली बच्चे व बुजुर्ग ,व महिला लोग गिरकर घायल हो रहे हैं और महिलाएं पानी लेकर इसी कीचड़ भरे रास्तों से निकलकर जाने को मजबूर हैं ,बता दे की कई सालों से यहां पर रास्तो पर सीसी रोड नहीं डलवाई गई है जिससे आने-जाने में ग्रामीण लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है वहीं कीचड़ भरें रास्ते से निकलने को स्थानीय ग्रामीण मजबूर हैं ,
लोगों ने इसकी शिकायत कई बार जिलाधिकारी व एसडीएम सहित अन्य अधिकारी को भी दे चुके हैं पर अभी तक ग्रामीणो की इस समस्या का निदान नहीं कराया गया है वहीं लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नाले की सफाई भी नहीं कराई गई है और सीसी रोड के लिए क ई बार रास्ते की नाप कर लें जा चुके हैं परन्तु अभी तक दोनों खराब पड़ी रास्ते में सीसी रोड नहीं डलवाई गई है।
ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान को क ई बार बताया है मगर ग्रामीणों को झूठा आश्वासन देकर कहा कि आपकी सीसी रोड बनवा दी जाएगी मगर अभी तक सीसी रोड नहीं बनवाई गई ,पूरे रास्ते में कीचड़ हो गया है, जिसके कारण आए दिन रास्ते से निकलने वाले स्थानीय लोग गिरकर घायल हो रहे हैं,सीसी रोड डलवाई जाए जिससे आने-जाने के लिए सुगम रास्ता बन सके इस मौके पर विजयपाल, मुन्नी देवी,माया मैकूलाल वर्मा,सुशीला,अजय वर्मा उर्फ चौधरी, रामदीन वर्मा, सुदामा, छोटेलाल, राजाराम वर्मा,भूरा ,बीरेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
*बाइट -सुदामा वर्मा स्थानीय*
बाइट -मुन्नी देवी
बाइट – रामदीन
बाइट -राजू वर्मा
