योगेन्द्र सिंह

शाहजहांपुर। दिनांक 07 जनवरी 2026 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन पुलिस लाइन, जनपद शाहजहाँपुर में किया गया। उक्त आयोजन के दौरान कुल 12 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिसमें से 01 दम्पति का आपसी समझौते के उपरान्त सफल निस्तारण करते हुए उन्हें सकुशल विदा किया गया।
प्रकरण का विवरण
थाना सिंधौली, जनपद शाहजहाँपुर से संबंधित एक दम्पति, जिनका विवाह लगभग 06 वर्ष पूर्व हुआ था, के मध्य पारिवारिक बातों को लेकर विवाद चला आ रहा था। आवेदिका द्वारा बताया गया कि उनके 01 पुत्री एवं 01 पुत्र हैं तथा वह विगत 06 माह से अपने मायके में रह रही थीं। आवेदिका के अनुसार पति द्वारा शराब का सेवन कर मारपीट करना एवं नियमित रूप से कार्य न करना विवाद का मुख्य कारण था। उक्त प्रकरण में दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र पर बुलाया गया, जहाँ प्रथम पक्ष एवं द्वितीय पक्ष की काउंसलिंग कर आपसी वार्ता कराई गई तथा समझाइश दी गई। काउंसलिंग के उपरान्त दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति से समझौता कर लिया गया एवं पति-पत्नी ने पुनः साथ रहने की इच्छा व्यक्त की। समझौता संपन्न होने के पश्चात दोनों को परिवार परामर्श केंद्र से सकुशल विदा किया गया।
उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी
इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी महिला उप निरीक्षक श्रीमती मधु यादव, महिला मुख्य आरक्षी चंद्रकांता शर्मा, महिला आरक्षी मोनिका, महिला आरक्षी बबीता देवी, आरक्षी साकेत सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
परिवार परामर्श केंद्र का उद्देश्य पारिवारिक विवादों का शांतिपूर्ण एवं सहमति के आधार पर समाधान कर परिवारों को पुनः एकजुट करना है, जिसमें निरंतर सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।

