
योगेंद्र सिंह की खास खबर शाहजहांपुर से
शाहजहांपुर। 11 दिसम्बर 2025 को रविंद्र पुत्र मेवाराम निवासी बहादुरपुरा , थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर द्वारा चौकी बहादुरगंज थाना सदर बाजार पर सूचना दी गई कि उनका 4 वर्षीय पुत्र विराज आज दोपहर लगभग 2 बजे से घर से लापता है । परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बावजूद बच्चा नहीं मिला । सूचना प्राप्त होते ही उपनिरीक्षक श्री प्रमोद प्रसाद द्विवेदी, चौकी प्रभारी बहादुरगंज द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई कर बच्चे की खोजबीन के प्रयास आरंभ किए गए । इसी दौरान आईजीआरएस सेल, जनपद शाहजहाँपुर में तैनात आरक्षी 1607 उमंग कुमार को एक छोटा बच्चा मिला जो रो रहा था । आरक्षी उमंग कुमार ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे से प्यार से बातचीत की, उसे खिलाया-पिलाया तथा उससे उसका नाम-पता जानने का प्रयास किया । बच्चे की सहायता करते समय ही उन्हें जानकारी मिली कि चौकी बहादुरगंज पर एक 4 वर्षीय बच्चे की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई है । तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आरक्षी उमंग कुमार द्वारा बच्चे को अपनी देखरेख में थाना सदर बाजार लाया गया और परिजनों से संपर्क कर उन्हें थाने पर बुलवाया गया । थाने पर पहुंचने पर परिजनों द्वारा बच्चे को पहचान लिया गया और अपने लापता बच्चे विराज को सुरक्षित एवं सकुशल पाकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की गयी । आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के उपरांत बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया । परिजनों द्वारा पुलिस टीम, विशेषकर कांस्टेबल उमंग कुमार, की संवेदनशीलता, तत्परता और उत्कृष्ट कार्य के लिए हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया । पुलिस के इस प्रयास ने समाज में सुरक्षा एवं भरोसे की भावना को और मजबूत किया है ।


