योगेन्द्र सिंह

शाहजहांपुर । दिनांक 04 जनवरी 2026 को प्रातः 09:00 बजे से 13:00 बजे तक पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में वामा वेलनेस कैम्प के अन्तर्गत नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य का संरक्षण तथा शीत ऋतु में प्रचलित मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार सुनिश्चित करना था। शिविर में प्रदान की गई स्वास्थ्य सेवाएँ शिविर में पुलिस परिवारों के बच्चों, किशोरों, बुजुर्गों, पुलिस विभाग के अ0नि0/कर्म0 तथा रिक्रूट महिला आरक्षियों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। चिकित्सकों की टीम द्वारा विशेष रूप से—सर्दी-जुकाम, वायरल संक्रमण, बुखार तथा अन्य सामान्य मौसमी व्याधियों का परीक्षण कर उपयुक्त होम्योपैथिक दवाएँ वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपस्थित जनसमूह को रोगों के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय, खान-पान एवं जीवनशैली संबंधी आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया, जिससे पुलिस परिवार को स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ जागरूकता भी प्राप्त हो सके। उपस्थित अधिकारीगण एवं समिति सदस्य इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में वामा वेलनेस कैम्प गठित समिति के निम्न सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे—श्रीमान क्षेत्राधिकारी लाइन, शाहजहाँपुर, उ0नि0/स0पु0 श्री प्रेमपाल सिंह, वामा सारथी प्रभारी रूबी, म0मु0आ0 ऊषा चहल शिविर में आरटीसी प्रभारी, पुलिस लाइन के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में रिक्रूट महिला आरक्षियों ने भी प्रतिभाग किया। वामा वेलनेस कैम्प के माध्यम से पुलिस परिवारों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना एक सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजन न केवल स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार में सहायक होते हैं, बल्कि पुलिस बल और उनके परिवारों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
वामा वेलनेस समिति द्वारा आगे भी पुलिस परिवारजनों के कल्याण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु इसी प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।

