योगेंद्र सिंह

शाहजहांपुर। जनपद फर्रूखाबाद के थाना शमसाबाद क्षेत्रान्तर्गत आयोजित होने वाले माघ मेला ढाईघाट के दृष्टिगत आज दिनांक 3 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक, जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शाहजहाँपुर द्वारा थाना मिर्जापुर पुलिस के साथ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा मेला में आने-जाने वाले मार्गों, प्रमुख चौराहों एवं संभावित भीड़-भाड़ वाले स्थानों का अवलोकन किया गया।
श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम, सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरतते हुए प्रभावी पुलिसिंग करने, श्रद्धालुओं से सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

