योगेंद्र सिंह

शाहजहांपुर। घना कोहरा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। शुक्रवार सुबह मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के लखनऊ–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुलासनगरा ओवरब्रिज के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कोहरा इतना गाढ़ा था कि कुछ ही कदम की दूरी पर भी दृश्यता नहीं थी। इसी दौरान बरेली की ओर से कटरा लौट रहे तीन युवक अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जोरदार टक्कर से बाइक चकनाचूर हो गई और टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भाग निकला।हादसे में ग्राम भमौरी के मझरा गौटिया निवासी पप्पू मौर्य (32) और संजीत यादव (40) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका साथी मोहित कुशवाहा गंभीर घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर किया गया है।सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर फरार वाहन की तलाश तेज की जाएगी।कोहरे के चलते एनएच पर हादसे लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन शुक्रवार सुबह का यह हादसा बेहद दर्दनाक रहा।

