मलिहाबाद तहसील व पुलिस प्रशासन फिर बड़ी घटना होने का कर रहा इंतजार
राकेश कुमार
मलिहाबाद, लखनऊ। मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मलिहाबाद आर्य समाज की फसल को फ्रेंड तरीके से खरीदा था जिस पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है
लाखों का खेल एसडीम ऑफिस में बैठकर हुए समझौते के अनुसार प्रमोद कुमार मौर्य निवासी जगदीशपुर घुसौली के रहने वाले हैं व्यक्ति से कहा गया कि आपने जो पैसा लगाया है पैसा वापस ले लो और इस फसल से दूर रहो यही बात एसीपी ऑफिस में भी की कही गई प्रमोद कुमार मौर्य का आरोप है की मोटी रकम खाकर अधिकारी नहीं ले रहे मेरे मामले का संज्ञान यदि समय रहते नहीं हुई कोई कार्रवाही तो हम परिवार समेत तहसील मलिहाबाद या थाने के समक्ष करेंगे आत्महत्या जिसकी जिम्मेदारी मलिहाबाद में बैठे हुए जिम्मेदार अधिकारियों की होगी।

