योगेंद्र सिंह

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, शाहजहाँपुर के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अवैध क्रियाकलाप के रोकथाम हेतु कार्यवाही के अनुक्रम में थाना सदर बाजार पुलिस के द्वारा महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी ।
संक्षिप्त विवरण : – दिनांक 06.11.25 को थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा विगत कई दिनो से आमजनमानस से प्राप्त शिकायत व मुखबिर की सूचना पर थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत सुमित्रा हीरो ऐजेन्सी टाउन हाल के पीछे गली में रेखा शर्मा के मकान में अनैतिक देह व्यपार का क्रियाकलाप हो रहा है। इस सूचना पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर शाहजहाँपुर तथा क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु (महिला CO) के कुशल नेतृत्व में थाना सदर बाजार व महिला थाना की संयुक्त पुलिस टीम रेखा शर्मा के हीरो ऐजेन्सी टाउन हाल के पीछे गली में स्थित मकान पर छापा मारा गया तो मौके से अवैध देह व्यपार में संलिप्त 03 पुरुष 1. शिव कुमार पुत्र सकटेलाल निवासी ग्राम चिनौर थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर 2.अध्ययन प्रताप सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी बाबूजई थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर 3. बंटी पुत्र सलीम खां निवासी गदियाना थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर व 02 महिला 1. सोनालीदास पुत्री मोहनदास निवासी नियर काली मन्दिर सुकन्ता पाली फैन्सी डागा बंकुरा पश्चिम बंगाल 2. काजल देवी पुत्री दिलीप पासवान निवासी संतोषी चौक मनिहारी बस स्टैंड थाना कोतवाली जिला कटियार बिहार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके आधार पर थाना सदर बाजार पर मु0अ0स0 652/2025 धारा 3/4/5 अनैतिक व्यापार (निवारण अधिनियम) 1956 व धारा 296 बी.एन.एस. बनाम 1. सोनालीदास पुत्री मोहनदास निवासी नियर काली मन्दिर सुकन्ता पाली फैन्सी डागा बंकुरा पश्चिम बंगाल 2. काजल देवी पुत्री दिलीप पासवान निवासी संतोषी चौक मनिहारी बस स्टैंड थाना कोतवाली जिला कटियार बिहार व 3. शिव कुमार पुत्र सकटेलाल निवासी ग्राम चिनौर थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर 4.अध्ययन प्रताप सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी बाबूजई थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर 5. बंटी पुत्र सलीम खां निवासी गदियाना थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर 6. प्रिया गुप्ता 7.रेखा शर्मा 8. दीपक शुक्ला विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
- शिव कुमार पुत्र सकटेलाल निवासी ग्राम चिनौर थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
- अध्ययन प्रताप सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी बाबूजई थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर
- बंटी पुत्र सलीम खां निवासी गदियाना थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
- सोनालीदास पुत्री मोहनदास निवासी नियर काली मन्दिर सुकन्ता पाली फैन्सी डागा बंकुरा पश्चिम बंगाल
- काजल देवी पुत्री दिलीप पासवान निवासी संतोषी चौक मनिहारी बस स्टैंड थाना कोतवाली जिला कटियार बिहार
पंजीकृत अभियोग का विवरणः-
मु0अ0स0 652/2025 धारा 3/4/5 अनैतिक व्यापार (निवारण अधिनियम) 1956 व धारा 296 बी.एन.एस. थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय :-
दिनांक 06.11.2025 , समय करीब 17.30 बजे, स्थान- हीरो ऐजेन्सी टाउन हाल के पीछे गली में रेखा शर्मा का मकान ,थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
बरामदगी:-
06 अदद मोबाईल फोन
गिरफ्तार अभियुक्त शिव कुमार का अपराधिक इतिहास:-
शिव कुमार पुत्र सकटेलाल निवासी ग्राम चिनौर थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर –
(1). मु0अ0स0 652/2025 धारा 3/4/5 अनैतिक व्यापार (निवारण अधिनियम) 1956 व धारा 296 बी.एन.एस. थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
(2). मु0अ0स0 357/2022 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
- क्षेत्राधिकारी नगर श्री पंकज पंत
- क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु सुश्री आकृति पटेल
- प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार सिंह थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
- प्रभारी निरीक्षक श्रीमती रश्मि अग्निहोत्री महिला थाना
- उ0नि0 दिलशाद खां थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
- उ0नि0 श्री अक्षय पंवार थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
- उ0नि0 हरेन्द्र कुमार थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
- का0 1863 धर्मेन्द्र सिंह थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
- म0का0 1652 पूजा यादव थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
- का0 417 का अंकित चौहान थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर
- महिला पीआरडी श्रीमती लक्ष्मी देवी

