सोनेन्द्र कुमार

मोहनलालगंज । प्रेस क्लब के सदस्यों ने बताया कि 19 अगस्त की सुबह पत्रकार रमाकांत मिश्रा अपने घर से खेत की ओर जा रहे थे। तभी रेलवे फाटक पार करते समय आरोपी रमाकांत उर्फ दीपू कृपाशंकर और उसके 4–5 अज्ञात साथियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी सहित घातक हथियारों से वार किया और मौके से फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी न होने से पत्रकारों में आक्रोश है पत्रकार रमाकांत मिश्रा पर हमले का आरोपी फरार, गिरफ्तारी न होने से आक्रोश…निगोहां प्रेस क्लब ने एसीपी को सौंपा ज्ञापन, चेताया- कार्रवाई न हुई तो धरना-प्रदर्शन….पत्रकारों ने उठाई पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग…..