विवेक प्रताप सिंह
रहिमाबाद। विकास खंड मलिहाबाद में खंड शिक्षा अधिकारी पदमशेखर मौर्य के उत्तम मार्गदर्शन व दिशा निर्देश में विभिन्न न्याय पंचायतो के शिक्षकों के साथ संकुल बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन न्याय पंचायत जिंदौर के प्राथमिक विद्यालय बाकीनगर में आयोजित की गई जिसमें उपस्थित ग्राम प्रधान सतीश कुमार गोस्वामी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया समाज व राष्ट्र के विकास में शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा है और बताया कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है सभी शिक्षकों को हर संभव मदद करने व कायाकल्प के तहत मानक अनुसार सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में उचित मरम्मत व सौंदर्यीकरण करने का आश्वासन दिया।एआरपी हरिशंकर राठौर ने बताया कि विद्यालयों को उत्तम निपुण बनाने के लिए विभाग द्वारा जारी विभिन्न दिशा निर्देशों के अनुपालन में कार्ययोजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। परिषदीय बच्चों के अधिक से अधिक नवोदय फॉर्म भराने,राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित परीक्षा की तैयारी कराने,बच्चों के आकलन पर प्रस्तुतीकरण हेतु विस्तृत रूपरेखा तैयार करने को बताया घर-घर संपर्क करते हुए अधिक से अधिक नामांकन करने, विभाग द्वारा प्रदत्त गणित किट व विज्ञान किट के समुचित उपयोग कर बच्चों में विभिन्न दक्षताओं के विकास को सुनिश्चित करने, शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य में रोचकता व बच्चों की सक्रियता लाने हेतु विभिन्न शैक्षणिक संसाधनों व शैक्षणिक गतिविधियों का प्रयोग करने, विद्यालय समय सारणी के अनुसार शिक्षण प्रक्रिया को संचालित करने, विद्यालयों में बच्चों के शैक्षिक स्थिति को दर्शाने वाली निपुण तालिका को अपडेट करने सहित आगामी सत्र परीक्षा की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्राथमिक विद्यालय बाकी नगर की इंचार्ज अध्यापिका सायमा खातून व सहायक अध्यापिका अर्चना तिवारी ने अपने विद्यालय में संचालित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के संचालन पर प्रस्तुतीकरण दिया।प्रदीप द्विवेदी, बालकृष्ण, राधा चतुर्वेदी, साहब उर्फी, रेहान अली, शिखा वाजपेई ने विद्यालयों में सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं व विभिन्न प्रकार की अध्यापन गतिविधियों के साथ आगामी कार्यक्रमों पर अपने विचार रखें।
बैठक में रमेशचंद्र, अर्चना साहू, नरेंद्र कुमार, श्वेता कश्यप,ममता शुक्ला, राजकुमार, रोजीसबा, मंजू शुक्ला, समीना आरिफ, जुल्फी असर, रजिया फिरदौस सहित न्याय पंचायत के सभी शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक, विद्यालय की रसोइया उपस्थिति रही ।
