राकेश कुमार

मलिहाबाद। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान आसमा पुत्री शोभा रावत के रूप में हुई है, जिसने करीब एक वर्ष पूर्व अपने ही गाँव के दिवाकर मौर्य से प्रेम विवाह किया था।
कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर भौसा गाँव की रहने वाली आसमा और दिवाकर शादी के बाद से लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों ने इस विवाह से दूरी बना ली थी। मंगलवार को आसमा का शव उनके किराए के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के भाई ने ठाकुरगंज थाने में दिवाकर मौर्य के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। अपनी तहरीर में उन्होंने पति और उसके परिजनों पर आसमा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद आसमा का शव उनके पैतृक गाँव शेरपुर भौसा लाया गया जहाँ अंतिम संस्कार कर दिया गया।