रामकिशोर यादव
पीड़ित ने दी तहरीर 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
मलिहाबाद, लखनऊ। मलिहाबाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दलित परिवार को असलहा लहराते हुए घर के अन्दर घुसकर जीने पर से खींचते हुए लाठी डंडे व तार से पति और पत्नी को जमकर पीटा मलिहाबाद थाने पर तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार ,
लखनऊ मलिहाबाद पीड़ित राकेश गौतम की पत्नी नीतू गौतम निवासी भादवाना थाना व तहसील मलिहाबाद थाने पर तहरीर देकर थाना अध्यक्ष से यह गुहार लगाई है कि मेरा पति राकेश गौतम मेहनत मजदूरी करके वापस घर आया और करीब शाम 7:00 बजे सोच के लिए पानी भरने नल पर गया था वापस आ ही रहा था कि मोहम्मद मुन्ना के बाल्टी छू गई इतने में मोहम्मद मुन्ना ने गाली देते हुए मोहम्मद सुहानी , मोहम्मद जैद ,भाइयों को बुला लाया जिनके पास असलहा व लाठी डंडा तार हाथ में था इन लोगों ने हमारे पति राकेश गौतम को जीने पर से खींचते हुए मारने पीटने लगे और असलहा लहराते हुए तान दिया और कहा अगर बोलोगे तुम्हें जान से मार देंगे हल्ला गुल सुनकर जब पत्नी मौके पर पहुंची तो पत्नी को भी मारा पीटा दबंग के हौसले इस तरीके से बुलंद है कि वर्दी का कोई खौफ नहीं है बेवकूफ होकर दबंगों ने एक दलित परिवार को असलाहा के बल पर लाठी डंडे वा तार से जम कर मारा पीटा 48 घंटे हो गए अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई मलिहाबाद इंस्पेक्टर ने बताया कि इसकी कोई जानकारी नहीं अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो उसको पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी
