राकेश कुमार
मलिहाबाद, लखनऊ। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात कारणों के चलते रस्सी के फंदे के सहारे लटकता मिला कक्षा 9 के छात्र का शव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उसके बाद अन्तिम संस्कार कर दिया गया है। बीती शाम मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद नगर रहमतनगर निवासी अनीश उम्र लगभग 17वर्ष पुत्र स्व. राम प्रसाद ने पंखे के सहारे रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वह कक्षा 9 का छात्र था रोज की तरह व शाम को अपने कमरे मे चला गया जब काफी देर तक अनीश के कमरे का दरवाजा नही खुला तो मां जो कि नेत्रहीन है उन्होंने समझा कि बेटा पढ़ रहा है देर शाम जब अनीश का बड़ा भाई अन्नू काम से वापस आया तब उसने भी दरवाजा खटखटाया लेकिन तब भी दरवाजा नही खुला तो अन्नू ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला तो सामने अनीश पंखे से लटक रहा था आनन फानन मे सभी ने उसे नीचे उतारा तो उसकी सांसे चल रही थी परिजन उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ उसकी गंभीर हालत मे देखते हुए डाक्टरों ने उसे लखनऊ रिफर कर दिया ,लेकिन लखनऊ अस्पताल मे उसकी सांसे थम गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। परिवार मे मृतक की बुजुर्ग व नेत्रहीन मां गीता, बड़ा भाई अन्नू व एक बहन जो कि विवाहित है, मृतक का देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
