राकेश कुमार
DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देशन में मलिहाबाद पुलिस की मेहनत से महज 48 घंटे में हत्या का हुआ खुलासा अपराधिक को पकड़ कर भेजा जेल
लखनऊ। मलिहाबाद पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच टीम (पश्चिमी) द्वारा प्रेम प्रसंग में माँ व बेटी की गला रेत कर निर्मम हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 16.जनवरी 2025 को मृतिका के पिता सिद्धनाथ कन्नौजिया निवासी ग्राम दिलावर नगर ने पुत्री गीता उम्र 28 वर्ष व नतिनी दिपिका उम्र 06 वर्ष को अज्ञात व्यक्ति द्वारा डंडे से मारकर व गला रेतकर हत्या कर देने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की सक्रियता और छानबीन के दौरान अभियुक्त विकास पुत्र राजेश निवासी ग्राम ईशापुर थाना मलिहाबाद उम्र 25 वर्ष को नजरनगर फ्लाईओवर के पास से मलिहाबाद पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया। कातिल विकास व मृतका गीता पत्नी प्रकाश गाँव ईशापुर है,और परिवार के ही हैं। मृतका गीता रिश्ते में विकास की चाची थी। कातिल विकास व मृतका गीता के बीच कोरोना काल के समय से ही प्रेम प्रसंग चलता चला आ रहा था कातिल विकास व मृतका गीता के बीच घर पर आने जाने के दौरान व फोन पर बातचीत होती रहती थी तथा दोनों के बीच शारीरिक सम्बन्ध थे। लगभग 02 वर्ष पहले विकास साढे तीन लाख रूपये खर्चा कर बीजा लगवाकर कमाने के लिये कुवैत गया था। लेकिन मृतका गीता के जिद करने पर वह मात्र 02 महीने में ही कुवैत से घर वापस आ गया जिस कारण लगभग 03 लाख का कर्जा हो गया था। वर्तमान में कस्बा मिर्जागंज स्थित प्रेम वस्त्रालय पर काम करता था तथा जो भी पैसा कमाता था आधे से ज्यादा पैसे मृतका गीता के ऊपर खर्च कर देता था। आपसी मन मोटाऊ कारण मृतका गीता ने विकास का फोन उठाना व बातचीत करना बंद कर दिया था जिससे विकास परेशान रहने लगा था। बीती 15व 16 जनवरी की रात विकास द्वारा मृतका गीता को सबक सिखाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से मृतका गीता के घर पर बिजली के खंभे से सहारे चढ कर घुस गया था तथा वह जानता था की मृतका गीता दरवाजा नहीं खोलेगी तब वह किचन में रखे बर्तन खड़खडाने लगा जिससे मृतका गीता दरवाजा खोलकर देखी तो विकास सामने खडा मिला, विकास द्वारा मृतका गीता से कहा गया कि मुझसे बात किया करो तथा मेरा फोन उठाया करो नही तो मैं मर जाऊंगा तब मृतका गीता ने कहा की मरना हो तो तुम अपने घर पर जाकर मरो इस बात से नाराज होकर डंडे से मृतका गीता के सिर पर वार कर दिया मृतका गीता की चिल्लाने की आवाज सुनकर पुत्री दिपीका उम्र 06 वर्ष उठ गयी और तेज तेज से रोने लगी, तब सोचा की दिपीका सबको बता देगी तब उसने दिपीका के सिर के ऊपर भी डंडे से वार कर दिया और तब तक मारा दोनों को जब तक वह मर नही गयी, तथा किचन से चाकू लाकर माँ बेटी का गला काट दिया तथा कमरे के बाहर रखी बाल्टी के पानी में खून से सना हाथ को धोकर मृतका का गहने व 760 रूपए लेकर खंभे के सहारे घर से बाहर चला गया। पुलिस ने क्राइम ब्रांच,सर्विलांस सहित अन्य टीमें गठित कर हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
