राकेश कुमार
माल, लखनऊ। 21 दिसम्बर 2024 को विकास खण्ड माल में आयोजित भारतीय किसान यूनियन-लोकतांत्रिक संगठन के कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री सन्तोष कुमार सुमन का आगमन हुआ। मन्त्री के स्वागत में हज़ारों की संख्या में किसानों ने सिरकत की। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान को मंत्री जी के सामने रखकर किसानों की समस्या का हल करने की बात कही। जैसे मलिहाबाद तहसील क्षेत्रफल पट्टी घोषित है इस क्षेत्र में बागवानी होती है आम के सीजन में आंधी तूफान में भगवानों के बाग में आम गिर जाते हैं जिनकी कोई कीमत नहीं मिलती जब बागों में आम पकते हैं तो पके हुए आम की भी सही कीमत नहीं मिलती अगर केंद्र व राज्य सरकार मिलकर फल पट्टी क्षेत्र में जूस व अचार फैक्ट्री खोल दे तो आम की सही कीमत मिल जाएगी और लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा किसानों की हालत सुधर जाएगी। दूसरी चीज सरकार ने गरीबों को फ्री कलेक्शन तो दे दिया लेकिन किसान गरीब मजदूर बिल नहीं जमा कर पा रहा है आए दिन बिजली विभाग इन गरीब किसानों मजदूरों के कनेक्शन काट कर पड़ताड़ित करते रहते हैं जिससे किसान गरीब मजदूरों के घर में अंधेला छा जाता है और अंधेरे में रहने को मजबूर हैं सरकार से आग्रह किया जाता है मिट्टी का तेल हमें वापस दे दे जिससे घरों में उजाला तो रहेगा। मंत्री जी से विनती किया कि केंद्र व सरकार तक इन बातों को पहुंचा कर गरीब मजदूर किसान लोगों का कल्याण हो सकता है मंत्री जी ने इन दो बातों को गंभीरता से लेकर केंद्र व राज्य सरकार तक पहुंचा कर किसानों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया। मंत्री जी ने किसान यूनियन का समर्थन किया और कहा कि हम सब मिलकर गरीब मजदूर किसान की हर समस्या का दूर करेंगे क्योंकि हम भी किसान के बेटे हैं। किसान संगठन ने मंत्री जी की भावनाओं को समझा और उनका आभार व्यक्त किया संगठन इस बात को समझ लिया कि हम सब गरीब मजदूर किसानों का हमदर्द मिल गया है अब जल्द से जल्द हम किसानों की समस्याओं का समाधान होगा।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान राष्ट्रीय महासचिव सैयद हसन कैसर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयपाल पथिक राष्ट्रीय संगठन मंत्री बलराम प्रताप प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी प्रदेश प्रभारी उमेश शुक्ला युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी दादू प्रदेश महासचिव कौशल प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सिंह जिला अध्यक्ष लखनऊ अतुल कुमार जिला अध्यक्ष हरदोई वीर प्रकाश सिंह वीरू कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हरदोई राजेश सिंह सहित तमाम पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं किसान साथी उपस्थित रहे
