मंत्री एके शर्मा ने जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए किया प्रयास रत्न
राकेश कुमार
लखनऊ । मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि जनता का बहुत आभारी हूं संभव हो पा रहा है हम 24 घंटे बिजली देने का प्रयास करेंगे आपकी जानकारी के लिए की गर्मी जिस तरीके से बढ़ रही है इसी हिसाब से हमारे बिजली की मांग भी बढ़ रही है 28000 मेगावाट की आपूर्ति के साथ हम राज्य में भी सर्वाधिक बिजली देने वाले विभाग बने थे और पूरे देश में भी बिजली आपूर्ति करने वाले प्रदेश बने थे उस रेकॉर्ड को तोड़ते हुए हमारा जो विद्युत विभाग है 28000 से बड़के 29000 मेगा वाट 29000 से बड़के 30000 मेगा वाट वर्तमान में हम 30600मेगा वाट और 30700 मेगा वाट की आपूर्ति कर रहे हैं । मुझे लगता है आने वाले कुछ ही दिनों बाद 31000 मेगावाट पिक डिमांड पहुंच जाएगी। इस गर्मी की चुनौती को हम लोग मीत कर रहे हैं।
साथ ही स्वयं हमने एक चुनौती स्वयं के निर्णय से ले लिया है और वह यह है कि मैंने कहा निरंतर बिजली देने का विभाग बढ़ाएंगे।
