
जलीलपुर एरिया से पुलिस को मिली कामयाबी, चोरी करने वाली महिला गैंग को किया गिरफ्तार
राकेश कुमार
चन्दौली, मुग़लसराय पुलिस का बड़ा गुडवर्क चोरी करने वाले महिला गैंग का पुलिस ने खुलासा किया।
6 महिला सहित एक पुरुष गिरफ्तार
चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थी महिला गैंग
भारी मात्रा में सोने के आभूषण सहित नगदी बरामद। बरामद सोने की 8 लाख बताई जा रही है। यूपी, बिहार सहित हरियाणा प्रान्त में चोरी की घटना को अंजान देती थी । भोली भाली महिलाओ को शिकार बनाती थी। रेकी कर सुनसान इलाके में महिलाओं के गले और कान से आभूषणों को कटर से काटकर मौके से फरार हो जाती थी। चोरी की आभूषणों को गलाकर बेचने का काम करती थी ।
जनपद में काफी समय से महिला गैंग चोरी की घटना को अंजाम दे रही थी ।
पुलिस इनके आपराधिक इतिहास के साथ गैंग में शामिल सदस्यों को तलाशने में जुटी हैं।
आइए सुनते हैं क्या कहते हैं सीओ मुग़लसराय अनिरुद्ध सिंह