पुलिस वा तहसील प्रशासन की मिली भगत से हो रहा है रातों दिन अवैध खनन सरकार को लगा रहे हैं चूना
आखिर क्यों रहीमाबाद पुलिस व तहसील प्रशासन खनन माफियाओ पर मेहरबान है
ओसामा रजवी
मलिहाबाद,लखनऊ_थाना_रहीमाबाद क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन पर नहीं लगा पा रही रहीमाबाद पुलिस रोक, रात दिन मिट्टी से भरे दौड़ते ट्रैक्टर ट्राली
पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी नहीं लग पा रहे लगाम जिम्मेदार मौन
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलन का मजरा चौसजा गांव से पहले वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन हुआ है
जेसीबी से हुआ खनन, विनोद यादव नामक ठेकेदार ने कराया सरकारी भूमि पर अवैध खनन गादिया खेड़ा गांव में रात में ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी बेची गई
थाना रहीमाबाद के सिपाही कुमार शानू के संरक्षण में हुआ मिट्टी खनन
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के क्षेत्ररीय सिपाही कुमार शानू द्वारा दी जाती है अवैध खनन की परमिशन साथ रहते दरोगा संदीप अपना हल्का बचाने में नाकाम साबित हो रहे हैं
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलन का मजरा गादिया खेड़ा में बेची गई रात में मिट्टी गादिया खेड़ा में नत्था के घर के बाहर डाली गई मिट्टी
धड़ल्ले से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है खनन माफिया विनोद यादव के द्वारा खनन माफिया को बढ़ावा दे रहे रहीमाबाद पुलिस
मिट्टी खनन होने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है इसलिए खनन माफिया विनोद यादव के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं सरकारी भूमि पर चोरी चुपके मिट्टी खोदकर मोटी रकम में बेच लेते हैं
रात में ज्यादातर अवैध मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्रालियां का काला कारोबार जारी हो जाता है
रहीमाबाद भर में ट्रैक्टर ट्रालियों से भारी मिट्टी नजर आती है रहीमाबाद पुलिस नहीं करती करवाई
क्षेत्ररीय पुलिस के संरक्षण में रात के अंधेरे में जेसीबी लगाकर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर अवैध मिट्टी बेची जाती है
अब तो सरकारी भूमि भी सुरक्षित नहीं वन विभाग के जंगल को खनन माफिया की लगी नजर रातों-रात मिट्टी जेसीबी से खनन कर पड़ोसी गांव में बेचा
अब तो खनन माफिया को मिट्टी खरीदना भी नहीं पड़ता बस पुलिस से सेटिंग गोटिंग करिए और वन विभाग का जंगल देखिए रातों-रात खनन कर मोटी रकम में मिट्टी बेच देते हैं
सूत्रों के अनुसार खनन माफिया के द्वारा मिली जानकारी एक रात का ₹30000 थाने में देना पड़ता है तब जाकर खनन होता है,
एक तरफ रहीमाबाद प्रभारी अनुभव सिंह कहते हैं खनन से हमसे कोई मतलब नहीं है
तो वहीं दूसरी तरफ खाना इंस्पेक्टर दिनेश कुमार आर्य कहते हैं कि खनन विभाग से ना परमिट कोई ना परमिशन नहीं दिया है रहीमाबाद पुलिस परमिशन देती है
मलिहाबाद तहसील के लेखपाल पवन कुमार अवैध खनन का करेंगे नापाई वन विभाग की टीम रहेगी मौजूद।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.