विवेक सिंह
रहिमाबाद। लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति आर .एस . हायर सेकंडरी स्कूल मुंशी खेड़ा रहीमाबाद में धूमधाम के साथ कार्यक्रम विजयी भव: की शुरुआत हुई द्वितीय खेल महोत्सव के अंतर्गत आज विवेक प्रताप जूनियर हाई स्कूल के छात्रों की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन जिसमें प्रथम प्रतियोगिता खो खो फाइनल राउंड में छात्र ऋषि की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सेकंड नंबर पर कैप्टन अर्चना की टीम रही द्वितीय प्रतियोगिता बालकों की कबड्डी में सोहित की टीम ने विजय हासिल की इसके बाद रस्सा खींच प्रतियोगिता में वी .पी जे.सुपर टीम ने बाजी मारी अगली प्रतियोगिता क्रिकेट में सुपर सम्राट के खिलाड़ियों ने दो रन से जीत हासिल की यह कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से आज के समय सारणी के अनुसार संपन्न हुआ आसपास के सभी अभिभावक बंधु एवं कई विशिष्ट अतिथियों का आगमन हुआ छात्रों में बहुत ही उत्साह दिखा प्रतियोगिता अभी दो दिन और संपन्न की जाएगी इस अवसर पर उद्घाटन के समय सभी खिलाड़ियों द्वारा परेड निकाली गई तथा प्रार्थना के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रताप सिंह यादव एवं संरक्षक विवेक सिंह यादव व जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजेश जी वरिष्ठ अध्यापक लाल बहादुर जी एवं मंच संचालकअनुराग अवस्थी आर एस हायर सेकेंडरी विद्यालय के शिक्षक आशीष कमल ,ललित, रामविलास एवं अन्य शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे
