दीपराज गुप्ता

मलिहाबाद,लखनऊ। शनिवार को रहीमाबाद में स्थित कुंवर आसिफ अली कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया। गया इस अवसर पर क्षेत्र से आए तमाम संभ्रांत ग्राम प्रधानों व पत्रकारों को भी फूल माला वा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के तमाम बच्चों सहित उनके अभिभावक मौजूद रहे। विकासखंड मलिहाबाद के रहीमाबाद अंतर्गत गढ़ी जिंदौर निकट लखनऊ हरदोई हाईवे किनारे कुंवर आसिफ अली मांटेसरी इंटर कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। इस समारोह में क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद यादव कटरा, जिंदौर प्रधान सतीश गोस्वामी, प्रधान तरौना संदीप यादव, प्रबंध समिति के डॉक्टर सुल्तान शाकिर हाशमी, उमैर आसिफ, प्रिंसिपल शबाना आसिफ सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान व हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट एग्जाम सन 2025 में प्रथम 10 स्थान अर्जित करने वाले स्टूडेंट तथा गृह परीक्षा में क्लास नर्सरी से कक्षा 11 तक प्रथम 10 स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बच्चों को अच्छे नंबर लाने पर प्रोत्साहित कर सम्मान मिला तो उनके मांता पिता गदगद हो उठे। इस सम्मान समारोह में तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम बेहतरीन ढंग से संपन्न हुआ।