
तीसरे बड़े मंगल का हनुमान जी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण के साथ दूसरे दिन भव्य जागरण का हुआ आयोजन
राकेश कुमार
लखनऊ। दयाशंकर चौरसिया राम नरेश चौरसिया अभिषेक चौरसिया दुर्गेश गुप्ता बच्चे पाल सभी भक्तगण शामिल रहे ,,,,,,बालाजी श्री खाटू श्याम हारे का सहारा का दिनांक 10 जागरण जेठ बड़े मंगलवार तीसरा भंडारे का आयोजन भी किया गया छोले चावल बूंदी हलवा छप्पन भोग का प्रसाद खाटू श्याम बालाजी के प्रसाद में भोग लगाया गया सभी भक्त क्षेत्रवासी जागरण भंडारे में शामिल रहे हारे का सहारा बालाजी महाराज जी खाटू श्याम हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा सभी घर भक्ति कर मिलकर के बड़े धूमधाम से जागरण का मान बढ़ाया बोल बालाजी महाराज की जय हो और सुंदर-सुंदर झांकियां भी होती रही जैसे रामचंद्र भगवान की झांकी गणेश जी की शंकर जी की हनुमान जी बालाजी महाराज की भी होती रही यह कार्यक्रम कैंपल रोड एकता नगर बरौरा में यह कार्यक्रम हुआ।