बोले थानाध्यक्ष- सड़क अतिक्रमण करने पर दुकानदार के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाही
शाहवेज अहमद

अफजलगढ़। एसपी नीरज कुमार जादौन के आदेश पर नगर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने और जाम से छुटकारा दिलाने के लिए थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा के नेतृत्व में पुलिस व नगर पालिका टीम ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है। इसको लेकर पुलिस ने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम भी शुरू कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन के आदेश पर बृहस्पतिवार को नगर में स्थित जसपुर तिराहे सहित अनेक स्थानों पर थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा व नगर पालिका कर्मी पुलिस टीम के साथ सड़क पर उतरे। पुलिस को अतिक्रमण मुक्त कराते देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपने दुकान के आगे लगे वाहन और लोहे का बना स्लैब, पोस्टर हटाने लगे। पुलिस ने दुकान से निकलने वाले छत और टैंट को भी हटाया। साथ ही दुकानदारों को यह हिदायत दी कि अगली बार की चैकिंग में अतिक्रमण हटाने के लिए नहीं कहा जाएगा। सीधा दुकानदार पर कठोर करवाई होगी। इस दौरान पुलिस ने जसपुर तिराहे,धामपुर मार्ग, कालागढ़ मार्ग सहित अन्य इलाकों के सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर में पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए ठेली और रेहड़ी वालों को सख्त चेतावनी दी। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों की ठेलियों को पीछे हटवाया गया। साथ ही दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि वह दुकानों से बाहर सामान रखकर अतिक्रमण न करें और न वाहनों को सड़क पर खड़ा होने दें। इसके साथ ही दुकानदारों को आदेश दिया गया कि अगली बार सड़क को अतिक्रमण किया गया तो दुकानदार पर कठोर कार्रवाई होगी। उधर थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर नगर की सड़कों को अतिक्रमण और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पहले दुकानदार को नोटिस भेजा जाएगा इसके बाद दोबारा अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई होगी। सख्त कार्रवाई के अलावा होगा जुर्माना: ईओ। वहीं ईओ एसपी सिंह ने कहा कि नगर स्थित जसपुर तिराहे पर अगर कोई भी दुकानदार अतिक्रमण करेंगे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के अलावा जुर्माना भी लगाया जाएगा। नगर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर पुलिस के द्वारा यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। अतिक्रमण करने के मामले में पुलिस दुकानदार को हिदायत देंगे और नगर पालिका जुर्माना लगाएंगे। इसके बाद दूसरे फेज में पुलिस के द्वारा सीधा दुकानदार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि नगर की सड़कों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण नहीं किया जा सके और इससे जाम ना लगे। इस अवसर पर थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा के आलावा बृजमोहन, नगर पालिका सफाई नायक रोहिताश पंवार, अमर पंवार, राजवीर पंवार, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल पंकज कुमार सहित पालिका कर्मी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।