सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गाली एवं जान से मारने की धमकी
जब एक संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी का क्या होता होगा डॉ आर के आदर्श
समाज में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले को मिली गाली और जान से मारने का संदेश डॉ आर के आदर्श उर्फ रूपेंद्र कुमार रावत विधायक प्रत्याशी मलिहाबाद को
योगेन्द्र सिंह
शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अंतर्गत मलिहाबाद विधानसभा ब्लॉक माल के रूदान खेड़ा पुलिया माल संगठन कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान निवासी रूपेंद्र कुमार रावत उर्फ डॉ आर के आदर्श जी ने बताया कि दिनांक 17 /8/ 2025 को रात्रि लगभग 9:00 बजे रुदान खेड़ा पुलिया पर स्थित आदर्श जनता हॉस्पिटल के सामने से मोटरसाइकिल से जाते समय कई लोगों के साथ मुझे मोहित सिंह पुत्र श्री गुड्डा सिंह उर्फ कालिया निवासी रूदान खेड़ा माल मलिहाबाद लखनऊ का जो की जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और प्रार्थना पत्र देने के बावजूद प्रशासन न ना हीं अभी तक मुकदमा पंजीकृत किया है और ना ही अभी तक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि यह एक दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है पहले भी कई बार गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिया है जब एक राजनीतिक और सामाजिक व्यक्ति ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होता होगा जबकि यह डॉक्टर आरके आदर्श उर्फ रूपेंद्र कुमार रावत वीरांगना ऊदा देवी पासी बहुजन संगठन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इंडियन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रभारी उत्तर प्रदेश के है जबकि यह लगातार समाज में कार्य करने का काम करते हैं और क्षेत्रीय सामाजिक कार्यों में टाइम बे टाइम आना जाना होता है और कभी भी कोई किसी प्रकार की घटना घटने की शंका बनी रहती है और डॉक्टर के आदर्श जी ने कहा बहुत ही जल्द की तमाम घटनाएं ऐसी हैं जो कि पुलिस प्रशासन को ना ध्यान देने पर वह घटनाएं घटित हो जाती हैं जिस प्रकार से आपकी सुल्तानपुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता की निर्मल हत्या की गई जबकि उसे व्यक्ति ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराया फिर भी प्रशासन में संज्ञान नहीं लिया चाहे वह इटावा की घटना हो चाहे वह सीतापुर की घटना हो तमाम ऐसी घटनाएं होती रहती है यदि यह प्रशासन इस मामले को संज्ञान में नहीं लेता है तो बहुत जल्द एक निश्चित तारीख करके उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के थानों पर एवं जिला अधिकारियों के द्वारा राष्ट्रपति महोदय जी को सभी संगठन / पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने का कार्य करेंगे।
