
शान चौधरी की अध्यक्षता में मलिहाबाद के मोहम्डन टोला में बैठक आयोजित की गई
सुएब खान
मलिहाबाद, लखनऊ । प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तहसील मलिहाबाद के मोहम्डन टोला में दिनांक 12 जून 2024 को मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संयोजक शान चौधरी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर फसी अहमद राष्ट्रीय संरक्षक मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारिता महंगाई नारी शोषण के विरुद्ध सिहनाद किया और कहा की इंडिया गठबंधन वर्तमान में इन विरोधी ताकतों से जो अमन चैन को लूट रहे हैं उनके विरुद्ध लड़ाई लड़ रही है ।इसलिए एलकेडी अन्नदाता एवं कृष्ण सेना इंडिया गठबंधन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी और गरीबों मजलूम के विकास के लिए उनके उत्पीड़न के लिए लड़ाई लड़ेंगी।