योगेंद्र सिंह

शाहजहांपुर। दिनांक 02.01.2026 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर, शाहजहाँपुर द्वारा नगर क्षेत्र के व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में व्यापारियों से संवाद स्थापित करते हुए नगर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, यातायात व्यवस्था, बाजारों में अनुशासन तथा आपसी समन्वय के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई ।
क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा व्यापारियों से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अराजक तत्व अथवा कानून-व्यवस्था से संबंधित समस्या की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। साथ ही आगामी त्योहारों/विशेष अवसरों के दृष्टिगत शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु सभी से सहयोग करने का अनुरोध किया गया। बैठक के उपरांत व्यापारियों द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्यापारियों ने पुलिस-प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा जनसहयोग एवं सामंजस्य के माध्यम से कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

