योगेंद्र सिंह

शाहजहांपुर। आज दिनांक 31.12.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में प्रयांक जैन, क्षेत्राधिकारी सदर, शाहजहाँपुर द्वारा थाना सेहरामऊ दक्षिणी परिसर में कम्युनिटी पोलिसिंग के अंतर्गत थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, ग्राम प्रधानों, सामाजिक प्रतिनिधियों एवं आमजन के साथ एक विस्तृत बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा उपस्थित लोगों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। उन्होंने कम्युनिटी पोलिसिंग की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पुलिस एवं जनता के आपसी सहयोग से ही क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को प्रभावी रूप से सुदृढ़ किया जा सकता है।
आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित जनसमुदाय से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, सामाजिक सौहार्द बनाए रखें तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। साथ ही त्योहारों के दौरान जुलूस, धार्मिक कार्यक्रमों एवं सार्वजनिक आयोजनों में अनुशासन एवं नियमों का पालन करने हेतु भी आग्रह किया गया। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि पुलिस प्रशासन आमजन की सुरक्षा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा जनता से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। क्षेत्रीय लोगों द्वारा भी पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गई एवं पुलिस को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य पुलिस एवं आमजन के मध्य संवाद, विश्वास एवं समन्वय को और अधिक मजबूत करना तथा आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराना रहा।

