योगेंद्र सिंह

शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज शाहजहांपुर के बी०एड० प्रशिक्षुओं ने इंटर्नशिप के दौरान आज दिनांक 29 दिसम्बर 2025 को निष्प्रयोज्य सामग्री से नव वर्ष कार्ड का निर्माण कर उसका प्रदर्शन किया । इस कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने घर में रखे पुराने शादी के कार्ड एवं अन्य सामग्री का प्रयोग कर नव वर्ष कार्ड का निर्माण किया । इस कार्यक्रम का आयोजन स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया । कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० अमीर सिंह ने कार्डों का अवलोकन कर प्रशिक्षुओं द्वारा किए गए कार्य की सराहना की एवं इसी रचनात्मकता को जीवन में बनाए रखने की कामना की । उन्होंने रचनात्मकता के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला तथा प्रशिक्षुओं द्वारा बनाए गए नववर्ष कार्ड में कार्ड की गुणवत्ता एवं रचनात्मकता के आधार पर प्रथम स्थान रूपाली त्रिपाठी, द्वितीय स्थान अनुशिका प्रजापति, अंशी यादव एवं सैयद फारूज़ अली तथा तृतीय स्थान अभिलाषा सागर, सोनाली शर्मा एवं रेखा देवी ने प्राप्त किया । इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापक अमित गुप्ता के निर्देशन में किया गया, कार्यक्रम के अन्त में डॉक्टर बृज निवास ने सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

