योगेंद्र सिंह

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक,की अध्यक्षता में संपन्न दिनांक 28 दिसंबर 2025 को पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर स्थित पुलिस सभागार में पुलिस पेंशनर्स त्रैमासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर द्वारा की गई, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय सहित पुलिस पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी एवं सेवानिवृत्त अधिकारीगण उपस्थित रहे । गोष्ठी का शुभारम्भ पेंशनर्स के अनुभवों व समस्याओं के संक्षिप्त विवरण के साथ हुआ । पेंशनर्स की समस्याएँ एवं समाधान
गोष्ठी में उपस्थित पेंशनर्स द्वारा विभिन्न समस्याओं के संबंध में अपने विचार रखे गए । पेंशनर्श के टी ए/डी ए के अनुदान की उपलब्धता के आधार पर समय-समय पर शीघ्र निस्तारण कराना, पुलिस पेंशनर्स गोष्ठी के आयोजन के सम्बन्ध में थाना स्तर से दिनांक की सूचना देना, पुलिस पेंशनर्स गोष्ठी का मीडिया में प्रचार प्रसार करना जिससे अधिक से अधिक पेंशनर्श को संगठन की जानकारी हो तथा मुख्य रूप से चिकित्सीय व्यय प्रतिपूर्ति प्रकरणों के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में लंबे समय तक लंबित रहने की समस्या पर चर्चा हुई ।
इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर द्वारा आश्वस्त किया गया कि वह व्यक्तिगत रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी, शाहजहाँपुर, व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर इन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण एवं समाधान हेतु प्रभावी कार्यवाही कराएँगे । बैठक के अंत में पुलिस पेंशनर्स को विश्वास दिलाया गया कि उनकी समस्याओं का त्वरित व प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। पेंशनर्स ने भी पुलिस विभाग द्वारा की जा रही इस पहल की सराहना की और विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। गोष्ठी के अंत में सोनपाल, हेडकास्टेबल (सेवानिवृत्त), निवासी ग्राम मगटौरा, पोस्ट मगटौरा, जनपद शाहजहाँपुर के आकस्मिक एवं दुखद निधन पर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं पेंशनर्स द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया ।

