योगेन्द्र सिंह

शाहजहांपुर। जनपद की समाजसेवी संस्था सहयोग के पदाधिकारियो ने रेलवे स्टेशन पर चाय वितरण के कैंप का आयोजन किया जिसमें सभी राहगीरों को सर्दी से बचाव हेतु गरमा गरम चाय पिलाई और जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया । संस्था की डायरेक्टर तराना जमाल ने बताया कि इस सर्द मौसम को देखते हुए हमारी संस्था चाय वितरण के साथ-साथ सभी जरूरतमंदों को कंबल का भी वितरण कर रही है, और जनपद के सभी समाजसेवियों से हम अपील करते है की सभी लोग ऐसे कार्यों के लिए आगे आए और मिलजुल कर अच्छे कार्यों को करें । संस्था के संस्थापक शाहनवाज खा एडवोकेट ने बताया कि पूरे सर्द मौसम संस्था की ओर से चाय वितरण के साथ-साथ कंबल वितरण होता रहेगा, जिसमें हमारे संस्था के सभी पदाधिकारी मिलकर यह कार्य करेंगे । कार्यक्रम में सैयद अनवर मियां, विकास सक्सेना, महेंद्र दुबे, नुजहत अंजुम,संगीता गुप्ता, ममता यादव, सुमन गुप्ता,रिफा अनवर , संतोष सक्सेना ,महेंद्र वर्मा,सवाब आदि सभी उपस्थित रहे ।।

