योगेंद्र सिंह

शाहजहांपुर । 26 दिसंबर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सतर्कता समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में विभागीय बजट से 18 अन्नपूर्णा भवनों की मांग के सापेक्ष 13 अन्नपूर्णा भवन के निर्माण हेतु बजट आवंटित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गए कि शासन द्वारा दिये गये समय के अनुरूप दिनांक 15.01.2026 तक निर्माण करा लिया जाए। इसके अतिरिक्त जनपद में निरस्त उचित दर दुकानों में नियुक्ति हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाए तथा निलम्बित उचित दर दुकानों में पूर्ति निरीक्षक सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अन्दर अन्तिम निर्णय लेकर निलम्बन की स्थिति को दिनांक 05.01.2026 तक समाप्त कराना सुनिश्चित करें। जनपद में प्रचलित राशनकार्डों में शत-प्रतिशत ई-के०वाई०सी० कराई जाए।
—

