योगेंद्र सिंह
शाहजहांपुर । पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के सुव्यवस्थित पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध संचालित अभियान के क्रम में, अपराध में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के दौरान, प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर के नेतृत्व में दिनांक 15.11.2025 को थाना रोजा पुलिस की संयुक्त टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई ।
दिनांक 15.11.2025 को समय 21.48 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना रोजा क्षेत्रान्तर्गत पैतापुर मोड़ के पास सड़क किनारे से 01 नफ़र अभियुक्त मोहित पुत्र ब्रजकिशोर उर्फ़ पप्पू निवासी मोहल्ला मठिया कॉलोनी, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 127 ग्राम अवैध गांजा एवं 250 रुपये नगद बरामद किए गए। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 606/2025 धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
मोहित पुत्र ब्रजकिशोर उर्फ पप्पू निवासी मो0 मठिया कालोनी थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 21 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 606/2025 धारा 8/20 NDPS Act थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर ।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 300/2024 धारा 380/411/457 भादवि थाना रोजा शाहजहाँपुर
2.मु0अ0सं0 452/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रोजा शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 298/2024 धारा 380/411/414/457 भादवि थाना रोजा शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 817/2023 धारा 380/411/457 भादवि थाना रोजा शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 606/2025 धारा 8/20 NDPS ACT थाना रोजा शाहजहाँपुर
बरामदगी का विवरण- - 01 किलो 127 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा)
- 250/- रू0 नगद
पूछताछ विवगण-
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि साहब, मैं यह गांजा उत्तराखण्ड से आने वाले ट्रक चालकों से कम दाम पर खरीदकर अधिक दाम में बेच देता हूँ। ड्राइवरों का नाम-पता मुझे ज्ञात नहीं है तथा यह भी जानकारी नहीं है कि वे लोग गांजा कहाँ से लेकर आते हैं। मैं इसे विभिन्न स्थानों पर, जहाँ भी ग्राहक मिल जाते हैं, वहीं बेच देता हूँ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार, थाना रोजा, शाहजहाँपुर
2.उ0नि0 राजकुमार गौतम, थाना रोजा, शाहजहाँपुर
3.उ0नि0 सत्येन्द्रपाल सिंह, थाना रोजा, शाहजहाँपुर
4.हे0का0 569 हरनाम सिंह, थाना रोजा, शाहजहाँपुर
5.का0 1169 कपिल , थाना रोजा, शाहजहाँपुर
6.का0 2157 विशाल अष्टवाल, थाना रोजा, शाहजहाँपुर
