योगेंद्र सिंह

जनपद शाहजहाँपुर में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के दिशा-निर्देश पर निरंतर प्रभावी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना परौर के नेतृत्व में थाना परौर पुलिस टीम को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण–
दिनांक 10.11.2025 को वादी द्वारा यूपी-112 पर सूचना दी गई कि उनके घर में घुसकर उनकी किराने की दुकान से अंकित पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम दमुलिया थाना परौर ने रुपए चोरी कर लिए हैं, जिसे उन्होंने पकड़ भी लिया है। सूचना प्राप्त होते ही पी.आर.वी.–6872 (आरक्षी 1844 वैभव, आरक्षी 2628 अवनीश एवं चालक हो.गा. मनोज) तत्काल ग्राम कौही पहुँचे एवं उक्त अभियुक्त अंकित पुत्र शिवनाथ को मौके से पकड़कर चोरी किए गए पैसों सहित थाना परौर लेकर पहुँचे। साथ ही कॉलर/प्रार्थी भी थाने पहुँच गए। पी.आर.वी. कर्मियों द्वारा अभियुक्त की जामा तलाशी में ₹1773/- बरामद हुए, जिन्हें अभियुक्त ने स्वीकार किया कि इन्हें उसने प्रार्थी की दुकान से चोरी किया था। प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत तहरीर एवं पी.आर.वी. कर्मियों द्वारा दाखिल अभियुक्त तथा बरामद माल के आधार पर थाना परौर में मु0अ0सं0 144/2025, धारा 303(2)/317(2)/333 बी.एन.एस. बनाम अंकित पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम दमुलिया पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध दाखिला अभियुक्त, बरामद माल की फर्द तथा अन्य आवश्यक कार्यवाही की गई एवं अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नामः –
अंकित पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम दमुलिया थाना परौर जनपद शाहजहाँपुर
पंजीकृत अभियोग का विवरणः-
मु0अ0सं0 144/2025 धारा 303(2)/317(2)/333.बी.एन.एस. थाना परौर जनपद शाहजहाँपुर
गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
स्थान- ग्राम कौही वादी का घर थाना परौर जनपद शाहजहाँपुर , दिनांक 10/11/2025 को थाना परौर पर समय 22.37 बजे दाखिल किया गया।
बरामदगी का विवरणः-
घटना में अभियुक्त द्वारा चोरी किये गये 1773/- रूपये
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
- का0 1844 वैभव पी.आर.वी. 6872 यू0पी0 112 शाहजहाँपुर
- का0 2628 अवनीश पी.आर.वी. 6872 यू0पी0 112 शाहजहाँपुर
- हो0गा0 चालक मनोज.पी.आर.वी. 6872 यू0पी0 112 शाहजहाँपुर

