योगेन्द्र सिंह

शाहज। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व चिन्हित किये गये अपराधियों/ वांछित/ वारण्टी व रोकथाम मादक पदार्थ/ अवैध शराब शस्त्र, बिक्री- निर्माण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद के नेतृत्व में थाना जलालाबाद पुलिस को मिली बडी कामयाबी ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 07.11.2025 को थाना जलालाबाद पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पहली कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नूर मोहम्मद पुत्र बीसमीर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कटघरा थाना हरियावा जनपद हरदोई, हाल निवासी शान्तिपुरम कॉलोनी, शाहजहाँपुर को सरैया मोड़ से भामाशाह पार्क की ओर जाते समय लगभग 21:52 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में मु0अ0सं0 546/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दूसरी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उमेश पुत्र स्व0 सूरजपाल उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी ग्राम भटपुरा रसूलपुर थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर को ग्राम तिकोला मोड़ पर समय 21:34 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जीवित कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में मु0अ0सं0 545/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त (नूर मौहम्मद पुत्र बीसमीर) का विवरण
नूर मौहम्मद पुत्र बीसमीर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कटघरा थाना हरियावा जनपद हरदोई हाल निवासी शान्ति पुरम कालौनी शाहजहाँपुर
बरामदगी का विवरण
01 अवैध अदद देशी तमंचा315 बोरमय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
अपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 546/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना जलालाबाद,जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 365/22 धारा 379/411 IPC थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 366/22 धारा 379/411 IPC थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 283/20 धारा 102/41/411/414 IPC थाना रोजा , जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 769/2016 धारा 60 EX ACT थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 364/2024 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 205/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 206/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम & 317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/336(3)/338/341(2) BNS थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 264/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना सदर बजार, जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 321/2018 धारा 382/411/420 IPC थाना खुटार ,जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 370/2020 धारा 2/3 गैग एक्ट थाना सदर बजार ,जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 402/2016 धारा 382/401 IPC थाना निगोही ,जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 278/2020 धारा 379/411 IPC थाना रोजा ,जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 505/2024 धारा 303(2) BNS थाना रोजा ,जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 534/2025 धारा 317(4)/317(5)/35(1)/35(2) BNS थाना रोजा ,जनपद शाहजहाँपुर
गिरफ्तार अभियुक्त(उमेश पुत्र स्व0 सूरजपाल) का विवरण
उमेश पुत्र स्व0 सूरजपाल उम्र करीब 36 वर्ष निवासी ग्राम भटपुरा रसुलपुर थाना सिँधौली जनपद शाहजहाँपुर ।
बरामदगी का विवरण
01 अवैध अदद देशी तमंचा315 बोरमय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
अपराधिक इतिहास - मु0अ0सं0 545/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना जलालाबाद,जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 206/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 317(2), 317(4), 317(5), 318(4), 336(3), 338, 340(2) BNS थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 231/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 273/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सेहरामऊ दक्षिणी ,जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 264/2025 धारा 303(2), 317(2) BNS थाना सदर बाजार , जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 495/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सिंधोली , जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 250/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सिंधोली ,जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 100/2024 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सिंधोली ,जनपद शाहजहाँपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण - प्रभारीनिरीक्षक श्री राजीव कुमार थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर ।
- उ0 नि0 सुधीर कुमार थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर ।
- उ0 नि0 संजीव कुमार थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर ।
- हे0 का0 371 उवैश थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर ।
- का0 2738 आनंद थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर ।
- का0 2160 राजकुमार थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर ।
- का0 1976 रोहित कुमार थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर ।

