योगेंद्र सिंह

शाहजहांपुर। आगामी दीपावली पर्व को शांति, सौहार्द एवं सुरक्षित वातावरण में मनाए जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न पटाखा गोदामों, दुकानों एवं भंडारण स्थलों का संयुक्त रूप से सघन निरीक्षण एवं चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
निरीक्षण का उद्देश्य
इस निरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य आगामी दीपावली पर्व के दौरान अग्नि सुरक्षा, जनसुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं लाइसेंसिंग नियमों के अनुपालन की समीक्षा करना रहा। अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी व्यापारी या संचालक नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से पटाखों का भंडारण अथवा विक्रय न करे।
निरीक्षण के दौरान किए गए प्रमुख परीक्षण
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जांच की गई—
- भंडारण स्थलों की संरचना एवं पटाखों के रख-रखाव हेतु निर्धारित दूरी व सुरक्षा मानकों की स्थिति।
- अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, उनकी क्रियाशीलता व संख्या की पुष्टि।
- विद्युत कनेक्शन एवं वायरिंग सिस्टम की जांच कि कहीं ढीले तार या शॉर्ट सर्किट की संभावना तो नहीं।
- अग्निशमन विभाग की अनुमति व संबंधित अभिलेखों की वैधता।
- लाइसेंस एवं नवीनीकरण से संबंधित दस्तावेजों की पुष्टि।
- दुकानों के बाहर चेतावनी बोर्ड (जैसे “धूम्रपान निषेध”, “अग्नि से सावधान रहें”) का प्रदर्शन।
- भंडारण क्षेत्र में प्रवेश एवं निकास मार्गों की उपलब्धता तथा आपातकालीन स्थिति में बचाव के उपायों की व्यवस्था।
संचालकों को दिए गए दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा दुकानदारों व पटाखा गोदाम संचालकों को निम्न दिशा-निर्देश प्रदान किए गए—
- पटाखों का भंडारण केवल निर्धारित सीमा एवं नियमों के अनुरूप किया जाए।
- गोदामों एवं दुकानों में किसी भी प्रकार की ज्वलनशील वस्तु (जैसे पेट्रोल, डीजल, मोमबत्ती, अगरबत्ती, प्लास्टिक सामग्री आदि) न रखी जाए।
- सभी अग्निशमन यंत्र (Fire Extinguisher) को सदैव क्रियाशील अवस्था में रखा जाए।
- विद्युत संयोजन एवं वायरिंग का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा क्षतिग्रस्त तारों को तत्काल बदला जाए।
- दुकानों व गोदामों के प्रवेश द्वार पर “धूम्रपान निषेध” का स्पष्ट बोर्ड लगाया जाए।
- गोदामों में किसी भी प्रकार की अवयस्क या अप्रशिक्षित व्यक्ति की उपस्थिति न हो।
- गोदामों के बाहर आग बुझाने हेतु रेत/पानी से भरे ड्रम रखे जाएँ।
महोदय के निर्देश
निरीक्षण उपरान्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर द्वारा यह निर्देश दिए गए कि—
• जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में स्थित सभी पटाखा दुकानों व भंडारण स्थलों का सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करानी होगी।
• दीपावली पर्व के दौरान गश्त व्यवस्था, फायर स्टेशन एवं कंट्रोल रूम की सक्रियता बढ़ाई जाए।
• जिन व्यक्तियों द्वारा बिना वैध लाइसेंस अथवा अवैध रूप से पटाखों का भंडारण अथवा विक्रय किया जाएगा, उनके विरुद्ध विधिक धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
• सभी संबंधित विभागों — फायर सर्विस, नगर निगम, विद्युत विभाग एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था न उत्पन्न हो।
पुलिस अधीक्षक महोदय की अपील
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने जनपदवासियों से अपील की कि दीपावली पर्व को शांति, सौहार्द एवं सुरक्षा के साथ मनाएँ।
महोदय द्वारा कहा गया कि—
“दीपावली रोशनी और प्रसन्नता का पर्व है, इसे अनुशासन, सुरक्षा और सहयोग की भावना के साथ मनाएँ। बच्चों को पटाखे जलाते समय सतर्कता बरतने की सलाह दें तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या अग्निशमन विभाग को सूचित करें।”
शाहजहाँपुर पुलिस का संदेश
शाहजहाँपुर पुलिस सभी नागरिकों से आग्रह करती है—
“सुरक्षा अपनाएँ, सावधानी बरतें और दीपावली को खुशियों के साथ मनाएँ।”
अवैध पटाखा भंडारण, विक्रय या किसी भी असुरक्षित गतिविधि की सूचना तुरंत 112 हेल्पलाइन या निकटवर्ती थाना/पुलिस चौकी को दें।

