कभी कभार खुलता ग्राम पंचायत सचिवालय, ग्रामीण बोले प्रधान के घर में है पंचायत घर की सुविधाएं

योगेन्द्र सिंह
शाहजहांपुर जनपद में जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर का ट्रांसफर हो चुका है , जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर के सारे पावर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार के पास है , बाढ़ क्षेत्र में अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार की व्यस्तता और डबल चार्ज के चलते ग्राम पंचायत पर ड्यूटी पर लगे सफाई कर्मचारी आजाद हो गए हैं और ग्राम प्रधानों की भी मौज हो गई है जो प्रदेश के मुख्यमंत्री और जनपद के जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को दरकिनार करके अपने मनमानी ढंग से व्यवस्था चला रहे हैं
ग्राम प्रधानों को मालूम है खबर लगने से कुछ नहीं होता
जनपद में स्थित यह हो गई है कि ग्राम पंचायत स्तर की जब कोई खबर किसी अखबार में प्रकाशित होती है तो उसका कहीं कोई असर दिखाई नहीं देता जिसके चलते हैं संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान और सफाई कर्मचारी अपने आप को किसी बादशाह से कम नहीं समझते और खुलेआम क्षेत्र में कवरेज गए करने गए पत्रकारों से कह देते हैं खबर लगने से हमारा कुछ नहीं होगा और जनपद के अधिकारियों द्वारा खबरों का संज्ञान न लेने की वजह से स्थित यह हो गई है कि अब क्षेत्र में कवरेज करने वाले पत्रकारों को खुलेआम प्रधान धमकी भी दे देते हैं कि तुम्हारे खबर लगाने से हमारा कुछ होने वाला नहीं और खबर लगाई तो मैं तुम्हें देख लूंगा अब मामला कुछ यूं है कि जनपद में जिला पंचायत राज अधिकारी का ट्रांसफर हो चुका है जिला पंचायत राज अधिकारी का पूरा चार्ज अपर जिला अधिकारी अरविंद कुमार के पास है जिनको अपर जिला अधिकारी की जिम्मेदारी के साथ-साथ बाढ़ क्षेत्र का महत्वपूर्ण कार्य दिया गया है अब ऐसी स्थिति में जिला पंचायत राज अधिकारी का भी कार्यभार संभालना बहुत बड़ी बात है फिर भी तेजतर्रार अपर जिला अधिकारी अरविंद कुमार ने बीते दिनों भावल खेड़ा ब्लॉक के चकभिठारा गांव में पहुंचकर जब पंचायत घर बंद पाया था और पंचायत घर में रखी जाने वाली कुर्सी और कंप्यूटर प्रधान के घर पाया था तो मौके पर बुलाकर ग्राम प्रधान और एडियो पंचायत की कड़ी फटकार लगाई थी स्पष्टीकरण मांगने के साथ व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए थे उनकी फटकार के बाद व्यवस्थाएं भी इस ग्राम पंचायत में सुधर गई लेकिन अब बेचारे अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार कहां-कहां जाएंगे ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत घर का लगभग हर ग्राम पंचायत में यही हाल है
पुवायां ब्लॉक के ढकिया बुजुर्ग में नहीं खुलता पंचायत घर कंप्यूटर सिस्टम भी प्रधान के घर
आपको बता दिन बृहस्पतिवार को कुछ पत्रकार ब्लॉक पुवायां की ग्राम पंचायत ढकिया बुजुर्ग में ग्रामीणों की जन समस्या को लेकर खबर कवरेज कर रहे थे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत ढकिया बुजुर्ग के राजस्व ग्राम नवलपुर जहां पंचायत घर बना हुआ है में सफाई कर्मचारी कभी कभार ही आते हैं ग्रामीणों से जब पूछा गया कि आपके गांव में पंचायत घर बना है यहां पंचायत सहायक और ग्राम विकास अधिकारी आते हैं तो ग्रामीण स्पष्ट शब्दों में बोले कि यह पंचायत घर सिर्फ नाम मात्र के लिए बना है कभी कभार ही खुलता है और पंचायत घर में कंप्यूटर सिस्टम और पंचायत घर की सुविधाएं प्रधान के घर ढकिया बुजुर्ग में चलतीं हैं इसके कारण हमारे गांव के लोगों को पंचायत घर का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है इस दौरान गांव के दुर्गेश सिंह बृजेश सिंह और राहुल ने बताया पंचायत घर में कभी भी कंप्यूटर सिस्टम नहीं लगाया गया और कुछ नाम मात्र कुर्सी यहां डाली गई थी जो टूट गई है और यहां कभी ग्राम पंचायत अधिकारी या पंचायत सहायक नहीं बैठते पत्रकारों द्वारा ग्रामीणों से वार्ता के दौरान ग्राम पंचायत ढकिया बुजुर्ग के ग्राम प्रधान को भी भनक लगी और ग्राम प्रधान ने पत्रकार से फोन पर जो कहा वह शाहजहांपुर जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती है पत्रकार के मोबाइल नंबर पर 9198 4665 80 से कॉल किया गया और कहा मैं ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह बोल रहा हूं आपकी खबर लगने से कुछ होने वाला नहीं है और अगर आपने खबर लगाई तो फिर हम देख लेंगे प्रधान ने स्पष्ट शब्दों में कहा आजकल अखबारों में खबरें छपने से कुछ नहीं होता मतलब साफ है प्रधान और ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी अपने आप को बादशाह समझ रहे हैं इसका मुख्य कारण जिला पंचायत राज अधिकारी का ना होना और अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह जिनके पास जिला पंचायत राज अधिकारी का चार्ज है उनका व्यस्त होना माना जा रहा है फिलहाल इस संबंध में जब पुवायां खंड विकास अधिकारी से फोन संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और अधिक जानकारी के लिए अपर जिला अधिकारी कार्यवाहक जिला पंचायत राज अधिकारी का भी सीयूजी नंबर फोन नहीं उठा अब देखना होगा इस गांव की व्यवस्थाओं में क्या कुछ सुधार होता है या फिर ग्राम प्रधान के अनुसार खबर छपने से जनपद के अधिकारियों पर कोई असर नहीं होगा

