योगेन्द्र सिंह


शाहजहांपुर । 24.08.2025 को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में जिला भर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान निम्नलिखित कार्रवाई की गई:
• एक मैजिक वाहन, जिसमें सवारियां लटकाकर ले जाई जा रही थीं, को प्रभारी यातायात द्वारा सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा किया गया।
• विभिन्न यातायात उल्लंघनों के चलते 100 वाहनों का चालान सुसंगत धाराओं के तहत किया गया।
प्रभारी यातायात ने नागरिकों से अपील की कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, ताकि अपनी और अपनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।