नरेन्द्र कुमार
माल, लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र माल में डाक्टर उमेश पर प्रसादी ने बत्तमीजी करने का लगाया आरोप। प्रसादी ने बताया कि माल सी एच सी में दवाई लेने गया था डॉक्टर ने दवाई न देकर हमारे साथ और महिला से भाग जा कबाड़ी जैसे शब्दों का प्रयोग कर की बत्तमीजी मुझे रोकर मज़बूरी में दवाई न लेकर बाहर भागना पड़ा। जहां मरीज बड़ी उम्मीद के साथ डॉक्टर के पास दवाई लेने जाते हैं वहीं पर डॉक्टर मरीज को दवाई न देकर बत्तमीजी पर उतारू हो जाते हैं। जहां डॉक्टरों का भगवान का रूप मानते हैं लोग वहीं कुछ डॉक्टर मरीजों के साथ करते हैं बत्तमीजी और अन्य भगवान रूप जैसे डॉक्टर तन मन से मरीजों को ठीक करने में लगे रहते हैं उनको भी कर रहे हैं बदनाम। अब देखने की बात यह हैं कि ऐसे डाक्टर पर उच्च अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर करते हैं कोई कारवाही या फिर होगी लीपा पोती।
