लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज के कृष्णावती कॉलोनी फरीदीपुर में हुई थी 3 जून को चोरी। पुलिस ने शटरिंग कारोबारी अब्दुल तौहीद के घर चोरी का खुलासा।
बंद घर में 4 चोरो ने डाला था डाका।
लाखों की नगदी समेत कैश लेकर हुए फरार थे।
ठाकुरगंज पुलिस ने 4 लोगो को किया गिरफ्तार।
श्याम तिवारी, आशीष गौतम, मो0 इक़बाल और अनूप सैनी गिरफ्तार।
10 लाख के जेवरात और 35 हज़ार कैश बरामद।
पारा इलाके से श्याम तिवारी चैन लूट के बाद से गिरफ्तार होकर गया था जेल।
जेल से छूटने के बाद से घर के पास रहने वाले नवयुवको के साथ चोरी की थी।
राकेश कुमार
