*नाली सफाई कराने को लेकर दबंग ने महिला को किया घायल..*
*माल।* घर के सामने निकली नाली सफाई को लेकर दो पक्षो में जमकर विवाद हो गया। एक पक्ष ने लाठी डंडो से महिला की पिटाई कर लहूलुहान कर दिया है। सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। ककराबाद गांव में दोपहर अरविंद रैदास ने पड़ोस में रहने वाली अनिता को नाली सफाई के लिये कहा तो अनिता ने बताया कि वह नाली सफाई कर चुकी है। दोनो पक्षो में इसी बात को लेकर विवाद बढ़ने लगा। अनिता द्वारा नाली सफाई करने से मना करने से गुस्साये अरविंद ने लाठी से अनिता का सिर फोड़ दिया। अनिता को बचाने दौड़ी बहू सुनैना को भी अरविंद ने गंदी गालियां देकर काफी मार पीटा। घायल अनीता ने बताया कि अरविंद रैदास घर के पास लगे सरकारी हैंडपंप से न तो किसी को पानी भरने देता है और जबरन नाली साफ करने का दबाव भी बनाता रहता है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रपाठी ने बताया कि आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भेज दिया गया है।