प्रार्थी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से न्याय की गुहार लगाई
रामराज स्थापित कर चुकी योगी सरकार जहां न्याय व सुशासन की बात करती है वहीं औरास (उन्नाव) पुलिस को सरकार का कोई भय नहीं है। गुंडे माफिया बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद खुले आसमान के नीचे घूम रहे हैं और पुलिस मूक दर्शक बनी हाथ पैर हाथ धरे बैठी है। मामला ग्राम टिकरा सामद थाना औरास जनपद उन्नाव का है जहां मध्य रात करीब 3:00 बजे गांव के संग्राम सिंह पुत्र विमल सिंह ने गांव के दीपू राठौर के घर में दीवार फांदकर रंजिशन दीपू के धोखे उनके बहनोई लाल जी राठौर का गला दबाकर मारने की कोशिश की। लाल जी के तड़पने से पास में सोई बहन के चिल्लाने पर दीपू पकडने दौड़ा तो संग्राम सिंह ने उसके हाथ पर काटकर ,जान से मारने की धमकी देते हुए दीवार फांदकर भाग गया । जब पीड़ित दीपू राठौर रिपोर्ट लिखवाने थाना औरास सपरिवार पहुंचे तो पुलिस टालमटोल करती नजर आई। पुलिस ने ना तो प्रार्थी की फरियाद सुनकर रिपोर्ट लिखी और न ही लाल जी राठौर का मेडिकल कराया । प्रार्थी ने सुनवाई न होते देख ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराकर सुबे के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी से न्याय की गुहार लगाई है।