बाबू त्रिलोकी सिंह इण्टर कॉलेज काकोरी के प्रांगण से विभिन्न स्थानीय विद्यालयों के लगभग 1200 छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने लिया भाग
राकेश कुमार
लखनऊ विषय- लोक सभा सामान्य निर्वाचन SVEEP 2024 मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के सन्दर्भ में I
आप अवगत हैं कि 20 मई 2024 को लखनऊ की 2 लोक सभा सीटों पर मतदान होना हैI इस सन्दर्भ में पिछले वर्ष के कम वोट प्रतिशत को देखते हुए विभिन्न शैक्षिक संस्थाओ द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है I इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी काकोरी श्री राम मूर्ति यादव के नेतृत्व में बाबू त्रिलोकी सिंह इण्टर कॉलेज काकोरी के प्रांगण से विभिन्न स्थानीय विद्यालयों के लगभग 1200 छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों की एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन काकोरी कस्बे में किया गया I काकोरी कस्बे में सभी वर्गों के लगभग 20000 वोटर है I लेकिन विगत लोक सभा चुनाव में मात्र 44.40 प्रतिशत मतदान हुआ था I इस बार शत प्रतिशत मतदान हेतु निम्नाकित विद्यालयों बाबू त्रिलोकी सिंह इण्टर कॉलेज काकोरी, काकोरी कन्या इण्टर कॉलेज, इण्टल प्राइड इंटर कॉलेज, डीसेंट कॉलेजिएट, सेंट ब्लाउज हाई स्कूल, आर्यन एकेडमी इंटर कॉलेज, यूनिक कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, पी०एम०डी० इंटर कॉलेज, हलीम कान्वेंट इंटर कॉलेज, सेवन डेज पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय काकोरी प्रथम, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय इमली तला, प्राथिमिक विद्यालय टाउन एरिया, एवं उच प्राथमिक विद्यालय कन्या काकोरी के छात्र छात्राओं द्वारा आज दिनाँक 04/05/2024 को मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, अपील इत्यादि माध्यमों से मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने हेतु आग्रह किया गया I प्राथमिक विद्यालय के 6 से 11 वर्ष के छोटे-छोटे छात्र छात्राओं के साथ माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं का उत्साह भी देखने लायक था I
उक्त कार्यक्रम में बाबू त्रिलोकी सिंह इण्टर कॉलेज काकोरी के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह तथा चौकी प्रभारी काकोरी श्री आर० बी० सिंह के समस्त स्टाफ के सकारात्मक सहयोग के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने आभार व्यक्त किया Iअतः आपसे निवेदन है कि छात्र छात्राओं द्वारा समाज के लिये किये गये कार्य को अपने समाचार पत्रों में निशुल्क प्रकाशित करने कृपा करें I