कुशल सिंह राठौर
लखनऊ। आलमबाग के बदनाम लड्डू चौराहे पर गठित एस0एस0टी0 14 की टीम द्वारा प्रतिदिन चलाया जाता है सघन चेकिंग अभियान।
आने-जाने वाले सभी वाहनों की अच्छे से ली जाती है तलाशी।
कई वाहनों को रोक कर की गयी सघन चेकिंग वहीं वाहन मालिकों द्वारा किया गया सहयोग।
अभी तक किसी वाहन में नहीं पाया गया किसी प्रकार का कोई कैसे।