राकेश कुमार
मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर की रहने वाली राज कुमारी पत्नी विजय बहादुर का आरोप कि कि उसके पति के पैतृक मकान का बटवारा हो चुका है जिससे चारों भाइयों को बराबर-बराबर का हिस्सा दिया गया है। बीते शुक्रवार को सुबह लगभग 8 बजे अपने पति के हिस्से में लगे बासों को हटाने लगी तभी विपक्षीगण रंजीत पुत्र रामपाल निवासी ग्राम उपरोक्त व आशीष पुत्र राधेलाल निवासी ग्राम वाजिद नगर मजरा भदवाना थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ व अवधेश पुत्र ईश्वरदीन निवासी ग्राम- जिन्दाना थाना माल जनपद लखनऊ आ गये और प्रार्थिनी को गन्दी गन्दी गालियों देते हुए रंजीत को ललकारा कि इन दोनों को जान से मार दो इसपर रंजीत ने लाठी का प्रहार मेरी सास शिव प्यारी पर किया रंजीत द्वारा किये गये प्राण घातक हमले के कारण मेरी सास कराहते हुए जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ी। मेरे पति खेत पर गये थे जो मारपीट की सूचना मिलने पर भागकर घर पर आये तबतक रंजीत घर से भाग गया था। मरी सास कराह और बेहोशी की स्थिति के कारण मेरे पति मेरी सास को लेकर अस्पताल चले गये। घर पर रंजीत की पत्नी कोमल द्वारा धमकी दिया जा रहा है कि अभी तो कम मारी गयी हो अपने पति से तुमहे जान से मरवा दूंगी। राजकुमारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।