हजरतगंज पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर बरामद किए 5 बाइक व 4 स्कूटी
संवाददाता -कुशल सिंह राठौर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह की गुड नेटवर्किंग एक बार फिर आई सामने।
क्षेत्र में बढ़ रही दो पहिया वाहनों की चोरियों की रोकथाम एवं हजरतगंज थाने में दर्ज बाइक चोरियों के खुलासे के जुटी कोतवाली पुलिस टीम को मिली आज बड़ी सफलता।
एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज से प्रकाश में आए बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 5 बाइक एवं 4 स्कूटी बरामद की है।
इसी के साथ हजरतगंज थाने में दर्ज दो पहिया वाहन चोरी के तीन मामलों का सफल खुलासा भी पुलिस ने किया है।
पुलिस के हत्थे चढ़े चोर का नाम राजेश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह है जो की डालीगंज स्थित डीजीपी आवास के पीछे ड्राइवर कॉलोनी में रहता था। वह मूल रूप से बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।
वह मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर हजरतगंज क्षेत्र के प्रमुख अस्पतालों एवं ऑफिसों के सामने से दुपहिया वाहन को चुरा कर एकांत स्थान पर खड़ा कर देता था और मामला शांत होने पर उसे सस्ते दामों में बेच देता था।
पुलिस के हत्थे बाइक चोर राजेश सिंह कभी-कभी अपने पत्नी को लेकर मास्टर चाबी से बाइक चोरी कर पत्नी को बताता था कि यह दोस्त की बाइक है।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले हजरतगंज स्थित रॉयल कैफे एवं मोती महल रेस्टोरेंट में काम करता था। जो अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए बाइक चोर बन गया।
हजरतगंज कोतवाली में उसका अपराधी के इतिहास सामने आया है। इसके अलावा पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।
