कृष्णानगर कोतवाली परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन
संवाददाता -कुशल सिंह राठौर
लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ एवं राइजिंग स्टार वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से कृष्णानगर कोतवाली परिसर में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के कार्डियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डाइटिशियन, जनरल फिजिशियन सहित आंख के डॉक्टर रहे मौजूद।
मौके पर पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच जिसके अन्तर्गत बीपी, शुगर, ईसीजी, ऑक्सीजन लेवल इत्यादि की जांच की गयी और चिकित्सकों की टीम द्वारा उचित परामर्श दिया गया।
मौके पर कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पी0,के0,सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने अपना-2 हेल्थ चेकअप कराया और मेदांता के चिकित्सकों की टीम से लिया उचित परामर्श।
जिससे पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य के लिए किया गया जागरूक।
